
आंदोलन के मुख्य नेतृत्वकर्ता तिलेश्वर साव एवं शुभान अंसारी को वंचित रख मुआवजा निति पर लगी मुहर, हो रहा विरोध
टंडवा(चतरा): टंडवा प्रखंड अंतर्गत कोल वाहन से होने वाले दुर्घटनाओं होने पर मृतक के परिजनों को ट्रांसपोर्टर द्वारा मिलेंगे अब 4 लाख रुपए का आर्थिक सहायता मुआवजा नीति पर लगी मुहर। लेकिन आंदोलन के मुख्य नेतृत्वकर्ता तिलेश्वर साव एवं गाडिलोंग मुखिया पति सुभान अंसारी को एनटीपीसी सभागार में आयोजित मुआवजा निर्धारण बैठक से वंचित रखा गया। चार लाख के मुआवजा नीति निर्धारण से असंतुष्ट हैं प्रखंड के ग्रामीण, दबे आवाज में इस मुआवजा निति में मुहर लगने के बाद चौक-चौराहो में चर्चा जोरों पर है। साथ ही इस मुआवजा निति को टंडवा प्रमुख प्रतिनिधि अरुण उरांव ने बहिस्कार किया है। चतरा उपायुक्त की अध्यक्षता में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास द्वारा बैठक में कोयला ट्रांसपोर्टिंग एवं सीसीएल द्वारा मृतक के आश्रितों को 8 लाख रुपया आर्थिक सहायता देने का दिया था निर्देश। लेकिन अगले दिन एनटीपीसी के सभागार की बैठक में 4 लाख रुपए देने की सहमति को मनोज चंद्रा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुवे इस मुआवजा निति का विरोध किया है।