कुएं में गिरे बच्चे को बचाने में घायल बहादूर बच्ची को मुखिया व थाना प्रभारी ने की आर्थिक मदद

0
447

मुखिया मंजित सिंह के पहल पर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल

मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड के हुसिया गांव की 13 वर्षीय बहादूर बच्ची काजल कुमारी ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर तीन वर्षीय बालक को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा कर बालक की जान बचाई और अपने गंभीर रुप से घायल हो गई थी। घायल साहसी व बहादूर बच्ची के परिजन आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण समुचित इलाज नहीं करवा पा रहे थे। जिसकी जानकारी मीडिया के माधयम से होने पर मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने घर पहुंचकर आर्थिक सहयोग किया। वहीं मंझगावा मुखिया मंजित सिंह ने बहादूर काजल के घर पहुंच आर्थिक सहयोग के साथ फल व अन्य सामग्री देकर हौसला अफजाई की। साथ ही घायल काजल को समुचित इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से हजारीबाग सदर अस्पताल भेजवाया। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि इस बहादूर व साहसी बच्ची को इलाज में कोई कमी नही होगी। बच्ची को जिला प्रशासन द्वारा वीरता से सम्मानित करने की मांग करता हूं। मुखिया व थाना प्रभारी के इस कार्य की सराहना क्षेत्र के लोगों ने की।