बीस दिनों से खराब ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

0
198

न्यूज स्केल संवाददाता

हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के स्टालीनगर गांव में बिजली विभाग की निष्क्रियता के कारण बीस दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बीजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना दिए जाने के बाबजूद बिजली विभाग द्वारा इस मामले पर संतोषजनक पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हंटरगंज प्रखंड के बहुत ऐसे गांव हैं जहां कहीं तार की समस्या है तो पाण्डेयपुरा बजार में कम वोल्टेज की समस्या तो कही खम्भो की समस्या है। ऐसे में विभागीय लापरवाही के कारण पुरा प्रखंड बिजली की समस्या से जूझ रहा है। स्टालीनगर के जले ट्रांसफार्मर से करीब सौ घर रौशन होते थे। पर विगत बीस दिनों से घोरों में अंधेरा फैला हुआ है। ग्रामीणों का कहना है बिजली न रहने से इस भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। साथ ही बच्चों की रात की पढ़ाई भी बधित है। ग्रामीणों जिले के उपायुक्त व विभाग से पहल कर जल्द जले ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करवाने की मांग की है।