लोडेड दो देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार…

0
391

तीनो एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के लिए करते थे काम

न्यूज स्केल संवाददाता

लोहरदगा। पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ लोहरदगा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हथियार के साथ पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तीनो उग्रवादी एरिया कमांडर कृष्णा यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कौशल कुमार यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता अरुण यादव, ग्राम बलसोकरा, थाना चान्हो जिला रांची, दिपक कुमार यादव 23 वर्ष पिता सुदर्शण गोप, ग्राम उतका थाना कैरो, जिला लोहरदगा व कुशल यादव उर्फ आकाश यादव 23 वर्ष पिता नगदु यादव, ग्राम सिरम, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के रूप में किया गया है। इनके पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, एक रेडमी, एक टेक्नो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया है। इस संदर्भ में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कुडू थाना के ग्राम-मकान्दु स्थित क्रेशर/माइन्स में प्रतिबंधित नक्सल संगठन पीएलएफआई कमांडर कृष्णा यादव अपने हथियार बंद दस्ते के साथ लेवी की मांग करने तथा नहीं मिलने पर माइन्स में कार्यरत एक पोपलेन मशीन/एक डीजी मशीन में आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसके अलावा कैरो, भण्डरा सिमाना में नहर निर्माण में कार्यरत मजदूरों से मोबाईल छिन्तई की गई तथा लेवी नहीं मिलने तक कार्य बंद रखने की धमकी देकर पोस्टर बाजी की थी। जिसको लेकर कुडू थाना कांड 47/2023 में धारा 147/148/149/341/323/506/435/427/385/387 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट एवं भण्डरा थाना कांड 21/2023, धारा 147/148/149/ 341/323/379/396/387/506 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया था। जिसके पश्चात् कुड़ थाना क्षेत्र के इंट भट्टे एवं क्रेशर/माइन्स के आस-पास प्रतिदिन निगरानी पिकेटिंग एवं एम्बुश लगाया जा रहा था। जिसमें 07 मई केे रात्री समय करीब 01ः30 बजे कुडू थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा पिकेटींग कि गई थी। जिसमें दो संदिग्ध हथियार बंद व्यक्ति को पकड़ा गया था। जिसने पूछने पर अपना नाम कौशल कुमार यादव व दिपक कुमार यादव बताया। दोनों ने बताया कि वे पीएलएफआई कमाण्डर कृष्णा यादव के लिए काम करते थे। उसी के कहने पर क्रेशर एवं माइन्स में दहशत फैलाने के इरादे से आये थे। पकड़ाये गए अभियुक्त के बतायेनुसार कुशल यादव उर्फ आकाश यादव को गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधी का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है।

छापामारी दल में ये अधिकारी जवान थे शामिल

छापामारी दल में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) लोहरदगा दीपक कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह, कुडू थानेदार विश्वजीत कुमार सिंह, अभिनव कुमार पुअनि (तकनिकी शाखा) लोहरदगा, प्रेम प्रकाश सअनि, कुडू थाना सेट के सशस्त्रबल एवं जिलाबल के जवान शामिल थे।