प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सभी पशुपालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ने की प्रवृत्ति पर तुरंत रोक लगाएं। हाल के दिनों में लावारिस पशुओं के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं, मौतें भी हुई हैं और मवेशी भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 (जानवर को लापरवाही से छोड़ना जिससे मानव जीवन को खतरा) और धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर खतरनाक कृत्य) के तहत दंडनीय अपराध है। इसके लिए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट और साफ सुथरा लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़क पर लावारिस हालत में देखे जाने पर मवेशियों को जब्त कर संबंधित पशुपालक पर जुर्माना, हर्जाना तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि पशुपालक अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखें, ताकि मानव जीवन और मवेशियों दोनों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा यदि जानवर सड़कों पर लावारिस हालत में घूमता हुआ मिले तो उसकी जानकारी थाने को दें सूचना सटीक होनी चाहिए बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और संबंधित लापरवाह पशुपालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।