इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली माता भद्रकाली मंदिर परिसर में भद्रकाली सेवा संस्था की ओर से रक्षाबंधन व भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भद्रकाली सेवा संस्था के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे सावन माह कांवरियों को ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था निःशुल्क की गई थी। इसमें क्षेत्र के युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया। वहीं भक्ति जागरण का श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।