कुंदा (चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के चाया गांव निवासी राजद नेता लालू प्रसाद यादव के भाई होमगार्ड जवान जयकुमार यादव के घर में चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने घर के लॉकर का ताला तोड़कर जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। बताया गया कि रक्षाबंधन त्यौहार पर घर पहुंचे तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है व लॉकर का ताला टूटा हुआ है। होमगार्ड अपनी ड्यूटी को लेकर चतरा जिला मुख्यालय में थे और उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं। चाया गांव में घर पर उनके माता-पिता और भाई रहते हैं, जो गांव में ही बने नए घर पर थे। इसी बीच चोरों ने पुराने घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है व चोरो को पता लगाने की कोशिश कर रही है।