टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा प्रखंड में क्रियान्वित मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में छः पंचायतों के लंबित मामले समेत सभी पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अग्रसारित मामलों का क्रमवार विस्तृत चर्चा के पश्चात संबंधितों से निर्धारित मानकों को पूर्ण कराते हुवे सभी मामले निष्पादित किये गये। मौके पर मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान, बीडीओ देवलाल उरांव, उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, श्रम पदाधिकारी बिनोद रवानी, मिश्रोल मुखिया सुबेश राम, महावीर साहु, बीपीओ जितेन्द्र दांगी, कनीय अभियंता विकास यादव, रोजगार सेवक कौशल किशोर के साथ विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि समेत मनरेगा कर्मी व योजनाओं के लाभुक मौजूद थे।