इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत हलमता पंचायत के ग्राम हलमता में युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को कियाग या। जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्या सरिता देवी व हलमता मुखिया आरती देवी के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया। जिला परिषद सदस्या ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि खेल से हमारी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। साथ ही खेल के माध्यम से देश राज्य और समाज का नाम रौशन करने के साथ आर्थिक मजबूती होती है। आज के युवा खेल में भी अनंत प्रदर्शन कर देश व समाज का नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्या प्रतिनिधि सह भरत साव, उप मुखिया हलमता, भाजपा नेता जयकुमार दास, रोहित यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।