अचानक मातम में बदल गई खुशियां… विवाह के चांद घंटे बाद ही मौत में ही एक दूसरे का निभाया दोनों ने साथ
न्यूज स्केल नवादा। बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रोह थाना क्षेत्र के महारावां गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई, जब दुल्हन की डोली की जगह दुल्हे के घर दूल्हा-दुल्हन की अर्थी पहुंची। फिर क्या था घर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और हर तरफ चीख-पुकार गूंजने लगी। एक तरफ जहां दुल्हे के घर वालें बेसब्री से दूल्हे के साथ नई दुल्हन की आने का इंतजार कर रहे थे परिवार वाले। वहीं दोनो के शव देख सभी के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि जिले के रोह थाना क्षेत्र के महरामा गांव निवासी पुनो चौधरी के पुत्र श्याम कुमार की बारात नालंदा जिले के सतुआ गांव गई थी, जहां कारू चौधरी की पुत्री पुष्पा कुमारी के साथ शादी का कार्यक्रम विधि विधान के साथ हर्षोल्लास संपन्न हो गया। शनिवार को लड़की की विदाई हुई और दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी नवादा के लिए NH पर चढ़ी हीं थी, तभी नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने दुल्हे की गाडी़ में जोरदार टक्कर मार दी और दुल्हा-दुल्हन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजने के साथ दोनो दुर्घनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। दुर्घटना में दूल्हे का जीजा शंकर चौधरी और गाड़ी का ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार बालू लद ट्रैक्टर ने दुल्हे की वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण नवदम्पति की मौके पर ही मौत हो गई और घर पहुंचने से पहले ही नवविवाहिता की अर्थी निकल गई।