टंडवा (चतरा) वन्यजीवों से सर्वाधिक प्रभावित मारंगलोइया गांव के भुक्तभोगी सरिता देवी को रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना द्वारा गुरुवार को आपदा कोष से 50 हजार रुपए का चेक सौंपा गया। बताया गया कि जून 2024 में जंगली हाथियों ने भुक्तभोगी के दो पालतू पशुओं को कुचलकर मार दिया था। विभागीय स्वीकृति मिलते हीं रेंज आफिस में बुलाकर उसे चेक दे दी गई। इस मौके पर वनपाल सुनील कुमार उरांव तथा वनरक्षी सत्यनारायण रविदास मौजूद थे।
रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने भुक्तभोगी को सौंपा 50 हजार का चेक

Leave a comment