टंडवा(चतरा)। जिले के टंडवा, सिमरिया, पत्थलगड़ा व गिद्धौर प्रखंड के शिवपुर-कठौतिया न्यू रेलवे बिजी लाइन निर्माण कार्य में भारी अनिमियत्ता बरती जा रही है। निर्माणकार्य करा रही भारत सरकार की इरकॉन कंपनी पर गड़बड़ी का आरोप लग रहा है। बताया गया की इरकॉन कंपनी के सहयोगी मिलेनियम कंपनी द्वारा निर्माण कार्य की गुणवता तार-तार कर रही है। शिवपुर कठौतिया के ब्रिज 98 व 99 समेत अन्य निर्माणकार्य में कंक्रीट ढलाई के जगह कंकड़ पत्थर से भरा जा रहा है। जिससे ब्रिज कभी भी धराशाही हो सकती है और ग्रामीणों को भारी नुक्सान होने का डर सताने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि धनगड़ा गांव के ग्रामीणों के लिए 98 व 99 दो बड़े ब्रिज निर्माण की जा रही है जो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। लोगो ने जिले के उपायुक्त से जांच कर निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है। रेलवे निर्माण कार्य होने से धनगड़ा गांव की भौगोलिक संरचना पूरी तरह बदल गई है। फिलहाल गांव के लोगों को जल जमाव व सूखे का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सैकड़ों एकड़ उपजाव भूमि में जल जमाव हो रहा है। बताया गया की रेलवे के इंजीनियरों की लापरवाही का खामियाजा गांव के लोग भुगत रहे हैं। इरकॉन के इंजीनियर द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की नहीं और मिट्टी भराई करा दी। तभी से जलजमाव की समस्या उत्पन हुई है। वही दूसरे छोर में पानी के अभाव में खेत सुखा पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले में सिमरिया एसडीएम सन्नी राज से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में इरकॉन झारखंड के महाप्रबंधक रजनीकांत वर्णवाल से पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि ब्रिज निर्माण कार्य में ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। गलत होने पर करवाई होगी।