कान्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल निवासी कपूर्वा देवी पति कामेश्वर यादव का घर लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गया। घर गिर जाने के कारण घर में रखे अनाज और जरूरत के सम्मान पूरी तरह बर्बाद हो गया। साथ ही पीड़िता बरसात में घर गिर जाने के कारण अब रहने की जगह नहीं बचा है। ऐसे में पीडीता का कहना है कि इस बरसात में आखिर जाए कहां। इसके लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि हमें प्रशासन द्वारा इस बरसात में रहने या गिरे घर को बनाने में मदद की जय ताकि बच्चों के साथ रह सकूं सही से। क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि अपने खर्चे से ध्वस्त घर को बना सकूं। फिलहाल पीड़िता अपने गोतिया के घर में शरण ली हुई है।
---Advertisement---
और पढ़ें

पद्म भूषण की घोषणा पर मुख्यमंत्री का भावुक संदेश कहा—बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन भारत रत्न थे, हैं और सदैव रहेंगे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम


















Total Users : 790398
Total views : 2485752