मुख्यमंत्री सार्थी योजना को लेकर सेविका व सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री सार्थी योजना को लेकर सेविका व सहायिकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, मुख्यमंत्री सार्थी योजना के जिला समन्वयक प्रवेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित सेविका व सहायिकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ आवेदन लेने की बात कही। ताकि टाटी सिल्वे रांची मे प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। यह प्रशिक्षण 3 माह का आवासीय व निः शुल्क है। प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र देने के साथ कम्पनी में रोजगार देने की बात कही गयी। प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका उषा प्रसाद, पोषण आहार विशेषज्ञय अंजुम प्रवीण सहित सेविका व सहायिका उपस्थित थीं।
बीडीओ ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। साफ-सफाई पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। साथ ही उपस्थित कर्मियों को पंचायत सचिवालय के साथ साथ पंचायत क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने की बात कही। अभियान में मखिया बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, निर्मला देवी, सरिता देवी, जगदीश यादव, डेगन गंझू, पंचायत सचिव महेश मिस्त्री, मिथलेश कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, उजवल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे।