दंपति के दर्दनाक मौत पर ग्रामीणों में उबाल, नहीं हटा कोल वाहनों का लगा जाम…

0
212

दंपति के दर्दनाक मौत पर ग्रामीणों में उबाल, नहीं हटा कोल वाहनों का लगा जाम, ग्रामीण सार्वजनिक सड़क से कोल वाहनों के स्थाई तौर पर परिचालन रोक लगाने की मांग पर अड़े

टंडवा (चतरा): पिछले कुछ दिनों से टंडवा प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई राहगिरों की असामयिक मौतों से क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति उबाल है। मंगलवार देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र के असनातरी में अज्ञात तेज रफ्तार कोल वाहन के चपेट में आने से दोपहिया पर सवार दंपति की हुई दर्दनाक मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीण सार्वजनिक सड़क से कोल वाहनों के स्थाई तौर पर परिचालन रोक लगाने व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असनातरी निवासी 45 वर्षीय राजकुमार उरांव अपनी पत्नी झूबो देवी के साथ बड़गांव में शादी समारोह गांव वापस लौट रहे थे की दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। इस घटना से उनके दो छोटे नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए। वहीं जानकारी मिलते हीं आक्रोशित ग्रामीणों ने समुचित मुआवजा व उक्त सार्वजनिक सड़क मार्ग से कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बंद करने को लेकर रोड़ जाम कर दिया। जिससे तीन किलोमीटर दूर तक वाहनों का तांता लग गया व विभिन्न कंपनियों के लगभग पांच हजार टन कोयला डिस्पैच नहीं हो सका। दूसरी ओर लगभग 16 घंटे से लगे जाम को देखते हुए इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह व रंजीत रौशन, सीओ विजय दास, बीडीओ रंथु महतो, सुभाष यादव ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अपने साथ ले गई, जबकि स्थाई तौर पर ग्रामीण कोल ट्रांसपोर्टिंग अवरुद्ध करने की शर्तों पर अड़े हैं व कोई ठोस निर्णय समाचार लिखे जाने तक नहीं निकल सका था।