युवा क्रांतिकारी के प्रयास से विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकल की हुई मरम्मती…

0
222

युवा क्रांतिकारी के प्रयास से विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में चापाकल की हुई मरम्मती

न्यूज स्केल संवाददात
धनबा। इस भीषण गर्मी और पानी की समस्याओं को देखते हुए युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के मरीचो पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय रतनपुर व आंगनबाड़ी केंद्र रतनपुर बेहराडीह आदि गांवों में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर के पदाधिकारी के सहयोग से चापाकल की मरम्मती मात्र एक दिन अंदर करवाया गया। रतनपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक सहायक सहदेव राय, विद्यालय प्रबंधन समिति के गोपाल रजवार अध्यक्ष आदि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में विगत छः माह से चापाकल ख़राब रहने के कारण पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। चापाकल की त्वरित मरम्मती हो जाने के लिए शिक्षक सहदेव राय, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और अध्यक्ष व ग्रामीणों ने युवा क्रांतिकारी श्री महतो, विभागीय जिला पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार का आभार प्रकट किया गया है।