भरी पंचायत में डायन बिसाही के आरोप में वृद्व दपंति की हत्या…

0
729

मृत दंपति की बहू के बयान पर दो दर्जन से अधिक लोंगो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

चंदवा(लातेहार): जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाधुप पंचायत के हेसला गांव निवासी शिबल गंझू 70 वर्ष व बौनी देवी 65 वर्ष दोनो पति-पत्नी को ओझा गुनी के आरोप लगा कर लाठी डंडे से मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतक वृद्व दपंति की एकलोती बहू बसंती देवी का अरोप है कि उसके सास-ससुर के हत्या से पहले आस-पास के लगभग चालिस पचास ग्रामीण बैठक (पंचायत) कर उसी दौरान लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दी गई और मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी, नही तो बैठक में मौजुद लोग मुझे भी जान से मार देतें। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार अमीत कुमार गुप्ता दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। वहीं घटना के जांच पडताल के क्रम में संदेह के आधार पर दो दर्जन से अधिक लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतक दंपति की बहु के बयान पर मामला दर्ज करने की पुलिस तैयारी में जुटी है।