Tuesday, October 22, 2024

बेटी की शादी के चंद घंटे में ही माता-पिता सहित पांच की हादसे में मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल

बेटी की शादी के चंद घंटे में ही माता-पिता सहित पांच की हादसे में मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल, दर्जन भर गंभीर
गुमला। अचानक हुवे एक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया। गुमला जिला के डुमरी प्रखंड अंतर्गत सांरगडीह से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद पिकप वैन में माता पिता करीब 40 लोगों के साथ सवार होकर अपने घर कटारी आ रहे थे की जारी प्रखंड के जरडा गांव के पास वाहन पलट गई, जिसमे 5 की मौत हो गई, 2 दर्जन से अधिक घायल हो गए, 11 की स्थिति गंभीर है। वहीं बीते देर रात दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और अस्पताल प्रबंधक घायलों के इलाज व व्यवस्था में रात भर रहे परेशान। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरूष सवार थे और सभी शादी से लौट रहे थे की अचानक पिकअप तीन बार पलटता रहा, जिसमें पांच की मौत हो गई और 11की हालत गंभीर बनी हुई है। रात में ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयपुर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। सदर अस्पताल गुमला में कैंप मोड में चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज कराया जा रहा है। वहीं कुछ घायलों को गंभीरी स्थिति रहने के कारण रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। जिन 5 लोगों की मौत हो गई है। उसमें लड़की की माता सुंदरी देवी 45 वर्ष व पिता सुंदर गयार 50 वर्ष, पुलीकार कुंडो 50 वर्ष व दो अन्य शामिल हैं। वहीं घायलों में प्रेमिका कुमारी 12 वर्ष, उर्मिला कुमारी 11 वर्ष पिता स्व. मगनं खेरवार, कटारी गांव, आसोवन कुजूर पिता हबिल कुजूर 13 वर्ष, चरकाटोली करनी पंचायत, बलराम टोप्पो 35 वर्ष गांव परसा जारी प्रखंड, नतुन अहिर पिता कलेशवर अहिर 19 वर्ष गांव खेतली डुमरी प्रखंड, राजकमल तिर्की पिता कामिल तिर्की 24 वर्ष (कटारी) डुमरी, बेलु बरगा पिता नाधु बरगा घुटराडीह थाना कुसमी(छत्तीसगढ़)उम्र 30 वर्ष, पत्नी उषा देबी 22 वर्ष हाथ (फेकचर), किशोर किंडो पिता पुलीकार किंडो 32 वर्ष, घायलों में एक नाबालिग युवक आसोवन कुजूर का बांया हाथ टूट कर पुरी तरह से अलग हो गया है।  परमानन्द खेरवार उम्र लगभग 25 वर्ष। वहीं जानकारी मिलते ही मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खांन भी अपने टीम के साथ रात से घायलों के इलाज में सहयोग कर रहे हैं। तीन को रिम्स रेफर किया गया है।सभी लोग संरगाडीह गांव में बेटी के शादी करवा कर पिकप बैन पर सवार होकर अपने घर कटारी गांव लौट रहे थे।
- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page