
लोहरदगा। आईटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022-23 से संबंधित बैठक सभी प्लस टू उच्च विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, महाविद्यालय, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र और शिक्षक प्रशिक्षक केंद्र संस्थानों के प्राचार्यों के साथ आईटीडीए भवन, लोहरदगा में आयोजित हुई। बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा बताया कि लोहरदगा जिला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों को मिलाकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने योग्य एसटी, एससी एवं बीसी वर्ग के कुल छात्र-छात्राओं की 15,335 है। इनमें से मात्र अब तक 8099 छात्र-छात्राओं ने ही आवेदन किया है जो काफी कम है। अब भी 7236 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। छात्र-छात्राओं के आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिसकी अंतिम तिथि 10.05.2023 है। परियोजना निदेशक द्वारा सभी उपस्थित शिक्षण-संस्थानों के प्राचार्याे निदेश दिया गया कि अंतिम तिथि से पूर्व सभी छूटे हुए 7236 छात्र-छात्राओं के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाए। सभी शैक्षणिक संस्थान अपने-अपने संस्थानों के योग्य छात्र-छात्राओं का आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व अवश्य पूरी कर लें ताकि वे योजना से वंचित ना रहें। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, सभी पंजीकृत शिक्षण संस्थानो-बीएस कॉलेज, नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय, 10+2 चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला कॉलेज, एमएल अग्रवाल एसवीएम इंटर कॉलेज, 10+2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ईरगांव, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर एसटी उर्सुला हॉस्पीटल, इंटर कॉलेज किस्को, उर्सूलाईन प्राईमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज, उर्सुलाईन विमेस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, 10+2 हाई स्कूल बिटपी भण्डरा, 10+2 हाई स्कूल ब्राह्मणडीहा चट्टी भण्डरा, 10+2 लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल भण्डरा, डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू हाई स्कूल कैरो, 10+2 एसएस हाई स्कूल किस्को, 10+2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुडू, अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुडू, गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल माराडीह कुडू, 10+2 प्रोजेक्ट हाई स्कूल मुंगो पेशरार, 10+2 नंदलाल हाई स्कूल अर्रू और 10+2 कस्तूरबा हाई स्कूल लोहरदगा के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।