लोहरदगा: जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर राज्य के 34 नगर निकायों के 674 जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 28 अप्रैल को जो समाप्त हो गया। जब तक नगर निकायों का चुनाव नहीं होता है तब तक के लिए निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल को विस्तार करने की मांग किए। श्री साहू ने कहा कि आज से 34 नगर निकायों का सारा कार्य अफसरों के माध्यम से होगा। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना हो या मोहल्ले में पानी या सफाई की समस्या हो विकास से संबंधित मामला हो इत्यादि सभी कार्यों के लिए अफसरों के पास लोगों को जाना होगा। दफ्तरों के चक्कर लगाने पढ़ेंगे जिसके कारण जनता को परेशानी झेलना होगा। श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि नगर निकायों के चुनाव अब ओबीसी रिजर्वेशन के आधार पर कराए जाएंगे। रिजर्वेशन का प्रतिशत तय करने के लिए सरकार सभी स्थानों पर ट्रिपल टेस्ट सर्वे कराएगी। रिजर्वेशन तय होने के बाद ही चुनाव कराने का शेड्यूल तय किया जाएगा इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाएगा इसलिए निवर्तमान जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल को चुनाव तक विस्तार किया जाना चाहिए ताकि जन आकांक्षाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधि शहरी विकास का कार्य करा सके। जनता एवं जनप्रतिनिधि के बीच आपसी सामान्य बना रहे। इसी तरह का मामला पंचायत चुनाव के समय था। पंचायत चुनाव में देरी होने पर राज्य सरकार ने पूर्व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल का विस्तार किया था।