विभागीय उदासीनता का आलम, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे स्कूली बच्चे, मुखिया के पहल पर बच्चों के बीच किया गया पानी बोतल का वितरण

0
133

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत सिंदरी विद्यालय में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। हालंकी समाधान करने के लिए नवादा मुखिया भरत यादव ने पानी की बोतलें बच्चों के बीच वितरित कीं है। विद्यालय में पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई थी, लेकिन गर्मी में छात्रों को परेशानी और बढ़ गई है। वही उत्पन्न समस्या को लेकर समाचार भी प्रकाशित हुई व विभाग को सूचना दी गई, लेकिन विभाग बेखबर बना हुआ है। विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे विद्यालय में पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। मुखिया ने विद्यालय में पानी की बोतलें वितरित करके वैकल्पिक रूप से समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है। इससे छात्रों को कुछ समय के लिए पानी की सुविधा मिली है। मुखिया के इस पहल की अभिवावक सराहना कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है की आखिर विभाग कब तक बेखबर बना रहेगा। अब देखना यह है कि विभाग आगे कार्रवाई करती है या यु ही बेखबर बनी रहती है या विभाग विद्यालय में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए कोई कदम उठाती है।