रुपये लेनदेन को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक रेफर

0
185

चतरा। हंटरगंज थाना क्षेत्र के बड़हिबीघा गांव में शनिवार को रुपये के लेनदेन को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें बड़े भाई और छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने छोटे भाई  भूट्टू यादव के बेहतर ईलाज हेतु गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घायल बड़े भाई महेंद्र यादव ने बताया क छोटा भाई भट्टू यादव गांव के ही जगलाल यादव से पैसा लिए हुए था। जिसे लेकर जगलाल एवं भट्टू यादव में कहां सुनी हो रहा था। इसी दौरान हम गए और अपने छोटे भाई को बकाया पैसा देने को बोल कर चले गए। कुछ देर बाद छोटा भाई भट्टू अपनी पत्नी के साथ लाठी डांटे से लैस होकर हमारे घर पर आया और हमारे सर पर वार कर दिया। जिसमें हम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं छोटे भाई के द्वारा बताया गया कि हमारा बड़ा भाई जगलाल के साइड लेकर हमें जबरन पैसा देने के लिए कह रहे थे। इसी को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गया जिसमें हमारे बड़े भाई ने हमें मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हालांकी समाचार लिखे जाने तक किसी ने थाने में आवेदन नही दिया था।