गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के खलहाखुदी के समीप कोल वाहन ने एक लकड़बग्घा को टक्कर मार दिया। जिससे लकड़बग्घे की मौत घटना स्थल पर ही तड़पकर हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। तो सूचना मिलते ही वनरक्षी तारकेश्वर महतो सहित अन्य मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घे को जंगल में लेजाकर मिट्टी दे दिया। मालूम हो कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ से तेज व अनियंत्रीत कोल वाहनों का परिचालन हो रहा है। जिससे मुख्य सड़क में पडने वाले गांवों में कई लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई है। साथ ही कई जंगली जानवरों के साथ पालतू जानवरों की भी जान गई है। मृत लकड़बग्घे को मिट्टी देने में वनकर्मी के साथ कैटल गार्ड दिलीप दास, भैरव साव, उमेश कुमार राणा, लेखो साव सहित अन्य शामिल थे।