टंडवा (चतरा)। टंडवा अंचल क्षेत्र के आनलाइन भू-अभिलेखों में इन दिनों भारी धांधली और फर्जीवाड़ा होने वाले आरोपों की झड़ी लग गई है। अपने पुश्तैनी जमीनों में बिचौलियों और अधिकारियों के सांठ-गांठ से हुई सेंधमारी से परेशान फरियादी अब दफ्तरों में अधिकारियों के पास जी हुजूरी करने वालों का मानों तांता लग गया है। ऐसे गंभीर आरोपों से जहां अंचल प्रशासन लगातार घिरता जा रहा है। वहीं वरीय अधिकारियों और क्षेत्र के कई जबाबदेह जनप्रतिनिधियों की छाई चुप्पी से अब विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। सोमवार को टंडवा अंचल क्षेत्र के मामले को लेकर सिमरिया चौक में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष उनके जयंती पर बैनर लगाकर भुक्तभोगी ने तीखा विरोध जताते हुवे उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष सैंकड़ों फरियादियों ने अपने-अपने मामलों को लेकर आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के बदौलत सीसीएल में नौकरी और मुआवजा लेने जैसे सनसनीखेज मामलों की गूंज पूरे राज्य भर में लोगों को सुनाई दी है। मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू हो चुकी है बावजूद ग्रामीण सशंकित नजर आ रहे हैं। मामले की लीपापोती कर ठंढे़ बस्ते में ना चला जाये इसलिए उच्चस्तरीय जांच की मांग सभी उठाने लगे हैं।