पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में सोमवार को पुअनि प्रह्लाद पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने फरार वारंटी के घर इश्तेहार चिपका कर तमिला किया। फरार वारंटी पत्थलगड़ा थाना कांड 02/2024 का फरार वारंटी श्रवण कुमार रजक पिता बालचंद रजक ग्राम बरवाडीह, थाना पत्थलगड़ा का ही निवासी है। न्यायालय के के आदेश पर विधिवत इश्तेहार तमिला कराया गया। वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है, न्यायालय से इश्तेहार निर्गत कर उक्त व्यक्ति के घर विधिवत चिपकाया गया। आगे बताया कि न्यायालय द्वारा निर्धारित समय के अंदर न्यायालय या थाना में उपस्थित नहीं होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चौकीदार आमो गंझू समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।