
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत बारीयातु गांव के समीप एक कार रविवार को अनियंत्रित हो विपरीत दिशा में सड़क किनारे खेत में पलट गया। जिसमें एक बच्चे को चोट लगी, जबकि चालक, उसमें स्वर एक महिला, दो बच्चे एवं खस्सी बाल-बाल बचा। चालक के साथ सवार लोग चतरा शहर के बिंड मुहल्ला के रहने वाले थे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कार चतरा की ओर से रजरप्पा जा रहा था।इसी बीच बारियातु के समीप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलट गया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सहायक अवरनिरीक्षक विद्यानंद शर्मा उक्त स्थल पर पहुंच कार कब्जे में कर थाना ले आए हैं।