Thursday, April 17, 2025

तेज रफ्तार कार का कहर, 9 को कुचला, 3 की मौत

नशे में धुत ऐसे दौड़ाई कार की कुल 9 को रौंद डाला। जिसमें अब तक तीन की मौत हो चुकी है। शेष का इलाज चल रहा है। जयपुर के परकोटा में सोमवार रात देर रात नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार 2 लोगों को कुचल दिया। इस दौरान कार की चपेट में आए 7 अन्य लोग घायल हो गए। स्थित ऐसी की कार चालक ने जो सामने आया, उसी को चपेट में लिया। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में लिया। इस घन से बाजार में अफरातफरी मच गई। बाद में वाहन छोड़कर कार चालक भाग निकला। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हुए और गलियों में तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने को लेकर आक्रोशित हो गए। पुलिस कार को थाने ले जा रही थी, तभी भीड़ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। भीड़ को उग्र होते देख आस-पास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने नाहरगढ़ थाना चौराहा पर सबसे पहले स्कूटी व राहगीर को चपेट में लिया। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ाकर ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर इससे कुछ आगे एक व्यक्ति को टक्कर मारी और कार छोड़कर भाग गया। कार से दो लोग कुचल गए, जिससे सड़क पर खून फैल गया। जिसे देखकर लोग आक्रोशित हो गए। हादसे में कार के आगे एक बाइक फंस गई। चालक बाइक फंसने पर कार को दौड़ाते रहा, जिससे सड़क पर चिंगारी निकलने लगी और लोगों में दहशत व्याप्त हो गया।

जयपुर सड़क हादसे में अब तक 3 की मौत हो गई है। एक की मौत सुबह हुई है। इससे पूर्व कार से कुचलने पर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे व्यक्ति को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया था।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page