इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड के चौती दुर्गा पूजा समिति सोनिया, बलिया, एरकी व सिलार के द्वारा संयुक्त रुप से नव कन्या पूजन के साथ भंडारे का आयोजन सोमवार को किया गया। ज्ञात हो कि सोनिया, बलिया, एरकी व सिलाड़ के ग्रामीणों द्वारा लगभग चालीस वर्षों से माता दुर्गा, सरस्वती, माता लक्ष्मी, गणेश व भगवान कार्तिकेय के मिट्टी की मूर्त देकर पूजा करते या रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से संगमरमर की मूर्ति स्थापित कर अब भव्य पूजा किया जा रहा है। पुरोहित मनोज पांडेय के द्वारा बताया गया कि जब से चौती दुर्गा पूजा प्रारंभ किया गया है, ग्रामीणों के बीच खुशी व धन वैभव का कमी कभी भी नहीं हो रहा है। क्षेत्र के सभी लोग खुश व सुखी सम्पन्न हैं। इस दौरान ग्रामीण युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक नाट्य मंचन किया जाता रहा है। भंडारा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।