गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में बाजे गाजे के साथ सोमवार को राम नवमी जुलूस व झांकी निकाली गई। जुलूस व झांकी टोले व मुहल्लों से होते हुए रामनवमी मेला टांड़ पहुंची। मेले का विधिवत उद्घाटन एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व मुखिया निर्मला देवी आदि ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय-जय श्री राम व बजरंगबली के जय जय घोष किए गए। इसके बाद गिद्धौर उपरटोला, नीचे टोला, बीच टोला, ठाकुरवाड़ी टोला व बरटा की ओर से झांकी की प्रस्तुति की गई। जिसमें नीचे टोला व उपरटोला के सामाजिक मार्मिक झांकी की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। जुलूस को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर मुकेश कुमार, राजेश कुशवाहा, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, बिनोद पासवान, मंटू कुमार, विजय भारती समेत मेला महा समिति के लोग मौजूद थे।