गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में रामनवमी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। अखाड़ों की ओर से रामनवमी पर भव्य जुलूस निकाले गये। इसी दौरान अचानक गढ़ा शहर के रंका मोड़ पर एक रामनवमी जुलूस के रथ में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं जुलूस में शामिल लोगों ने आग बुझाने का प्रयाश किया, लेकिन अग्निशमन वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका। मौजूद लोगों ने आग बुझाने का हर संभव कोशिश की लेकिन बुझा नहीं पाए और बेबस रथ को जलता देखते रहे। वहीं देखते ही देखते रथ जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि आग से सिर्फ रथ जला, किसी व्यक्ति को कोई नुकशान नहीं हुआ। जला रथ जय भारत संघ टंडवा का था। दुसरी ओर इतने बड़े आयोजन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन की आलोचना की और आगे से ऐसी घटना ना हो इसके लिए अग्निशमन की व्यवस्था करने की बात कही।