Friday, April 4, 2025

युवक का अर्धनग्न शव बरामद, हत्या की आशंका

न्यूज स्केल संवाददाता
सरैयाहाट(दुमका)। जिले के हंसडीहा-दुमका स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़ताड़ा गांव स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खेत से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शवबरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सुचना मिली की ओड़ताडा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है, सुचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, एसआई जिम्मी हांसदा, एएसआई बिनोद सिंह के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया। शव बरामदगी मामलें में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है, शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की चार पांच दिन पहले से ये शव यहां पड़ा हुआ है शव से बदबू आनी शुरू हो गई है। शव के समीप से कोई आइडी कार्ड व मोबाइल बरामद नही हुआ है जिससे शव की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है और आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है साथ ही जिले के विभिन्न थाने में युवक के गुमसुदगी का पता लगा रही है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores
<p>You cannot copy content of this page</p>