चतरा। शुक्रवार को प्लस टू शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उत्कर्ष विद्यालय, चतरा में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अनूप कुमार व संचालन संघ के सचिव डॉ. कृष्ण कुमार टिंकू ने किया। जिसमें शिक्षकों के आवंटन के बावजूद भुगतान न होने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए संघ द्वारा शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से बकाया वेतन भुगतान, जिले में प्लस टू शिक्षकों के आवंटन के बावजूद 53 पीजीटी शिक्षकों का मार्च 2025 का वेतन भुगतान नहीं होने, लगभग 87 लाख रुपये लंबित रहने के विषय में संघ ने उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई कराने का निर्णय लिया। संघ ने नव नियुक्त पीजीटी शिक्षकों के वेतन भुगतान को प्राथमिकता देने और उनकी सेवा पुस्तिका शीघ्र खोलने पर विशेष जोर दिया। संघ ने जिले में शिक्षकों की गुणवत्ता सुधार में जिला शिक्षा पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सहयोगी भूमिका निभाने की तत्परता जताई एवम संघ ने यह स्पष्ट किया कि वह शिक्षकों की गरिमा एवं उनके सम्मान की रक्षा हेतु हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। प्लस टू शिक्षक संघ शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत है और आगे भी शिक्षकों के हित में हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।