गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा का निरीक्षण अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने घूम-घूम कर किया। इस दौरान अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि अखाड़ा द्वारा झांकी प्रस्तुति शांतिपूर्ण तरीके से करना है एवं डीजे साउंड सिस्टम के अनुरूप ही रखना है। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचना है। इसके साथ अखाड़े में 20-25 लोगों को समिति के द्वारा वालंटियर रखना है और उसका पहचान भी थाना को करवाना है। पदाधिकारियों ने प्रखंड के गिद्धौर, गांगपुर, द्वारी, बारिसाखी, पेक्सा, पिंडारकौण, सिंदवारी, पहरा आदि अखाड़े का भ्रमण किया। इस दौरान मुखिया जगदीश यादव आदि शामिल थे।