इटखोरी(चतरा)। स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा प्रभारी सुमित जायसवाल विशेष रुप से उपस्थित थे। शिचिर के सफल आयोजन में भाजपा मंडल युवा मोर्चा महामंत्री आशीष मिश्रा, मंडल ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष श्रीराम चौरसिया का अहम योगदान रहा। लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया। रक्तदान करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, चिकित्सा प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर मंजू कुमारी, आशीष मिश्रा, श्रीराम चौरसिया, राजेश नायक, नागेश्वर यादव, आशीष दांगी, धर्मेंद्र कुमार आदि ने रक्तदान देकर जनहित का काम किया।