सिमरिया (चतरा)। पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र से सोलर प्लेट चोरी करने वाले गेंग का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल एक दर्जन चोरों को चोरी के सामग्री के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दते हुए बताया कि 3 अप्रैल को रात्रि गश्ती के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ करने के दौरान उसने अपना नाम दुर्गेश कुमार ग्राम डाडी, थाना सिमरिया बताया और जानकारी दी की इसका एक गैंग है जिसमें इसके अलावा चार-पांच साथी और हैं। जिनके साथ सोलर प्लेट आदि की चोरियां करता है। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए मेरे नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर इसके साथियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशान देही पर विभिन्न जगहों से चोरी के सामग्री को जप्त किया गया। इनके विरुद्ध चोरी के संबंध में पूर्व में सिमरिया थाना कांड संख्या 28/2025 एवं कांड संख्या 40/2025 दर्ज किया गया था। चोरी करने एवं चोरी की सामग्री खरीद करने वाले सूरज कुमार, दुर्गेश कुमार दोनों ग्राम डाडी, प्रवीण कुमार राणा ग्राम कुसमाडीह-बाराबागी थाना राजपुर, पंकज कुमार यादव, आशीष कुमार कुशवाहा, विक्रम कुमार, अजीत कुमार पाचों नावाटाड थाना सिमरिया शीला ओपी, पंकज कुमार, रंजन कुमार ठाकुर, शिव शंकर व संजीत कुमार चारो मायापुरी थाना सदर एवं विक्रम कुमार अमगांवा थाना सिमरिया को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। इनके पास से 19 पीस सोलर प्लेट, तीन पीस समरसेबल पंप एवं तीन पीस स्टाटर बरामद किया गया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, सिमरिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रशुन, पुअनी राजू राणा, पुअनि सतीश सोनी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।