हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटीकेवाल पंचायत अंतर्गत डुमरीखुर्द गांव में एक मामला प्रकाश में आया है। जहां दो बच्चों की लड़ाई में अभिभावक आपस में भीड़ गए।
जिसमें एक बच्चे की मां चोटील हो गइ्र। इस संबध में डुमरीखुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी कुमारी ने हंटरगंज थाने में गुरुवार देर शाम आवेदन देकर गोतनी रिंकू देवी और उसके 3 बच्चे के साथ मिलकर अपने बेटे अमरजीत शर्मा मारपीटकरने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट किया, जिसमें आंख के नीचे चोट पहुंची है। इधर इस संबध में दूसरे पक्ष रिंकू देवी से पूछे जाने पर बताया कि मेरा बेटा और उसका बेटा आपस में मारपीट कर रहे थे। इसी बीच मैं उनलोगों को छुड़ाने गई, तो रूबी कुमारी आई और हमारे साथ मारपीट करने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बच्चों की लड़ाई में आपस में भिड़े अभिभावक, मां-बेटे से की मारपीट, मामला पहुंचा थाना
For You