सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड सभा कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न रामनवमी अखाड़े के सदस्यों के साथ एसडीओ सनी राज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एसीडीपीओ शुभम खंडेलवाल व बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शामिल हुए। एसडीओ श्री राज ने सभी अखाड़ों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओ से जुलूस के संचालन के लिए कई सुझाव लिए। बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के जुलूस नवमी के दिन व अनुमंडल मुख्यालय में झांकी दसवीं को निकालने की परंपरा है। अखाड़े के लोगों ने पूर्व की भांति इस बार भी शांति और सौहार्द के साथ जुलूस और झांकी निकालने की बात कही। एसडीओ श्री राज ने कहा कि जुलूस और झांकी में प्रशासन को आप सहयोग करें। आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहेगी। परंतु जुलूस के नाम पर शराब पीकर भांगड़ा करने वाले, जुलूस में कर्तब के नाम पर आग से खिलवाड़ करने वाले, डीजे पर किसी के भावना को आहत करने वाले गाना बजाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने होटल संचालको और छोटे दुकानदारों को भी शराब बेचने की मनाही की है। बैठक के बाद प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साव, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अमित साहू और सभी अखाड़े के अध्यक्ष्,ा सचिव के साथ झांकी मार्ग का अवलोकन किया। इस दौरान रोड से अवरोध हटाने और बिजली तार आदि दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। बैठक में अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, श्रुपू सिंह, करम साहू, सूदन सिंह आदि शामिल थे।