गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत के सिमरातरी गांव में रामनवमी पूजा एवं झांकी प्रस्तुति को लेकर शुक्रवार को कलश स्थापना किया गया। जिसके लिए दुर्गा मंडप से कलश की पूजा अर्चना कर जल भरने के लिए दतुआ आहार पहुंचे और कलश में जल भर के सिमरातरी दुर्गा मंडप पहुंचकर कलश स्थापना किया गया एवं वीर बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ लोगों ने रामनवमी को झांकी प्रस्तुत करने के लिए पूजा प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम में लगभग 151 कलश यात्री महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे।