गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के दुवारी पंचायत अंतर्गत पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुशबू कुमारी के दस वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार गुप्ता ने अपने मां के आस्था के महा पर्व चौती छठ का उपवास किया है। बालक अपने गांव दुवारी छठ घाट पर पहुंच कर गुरुवार को डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ दिया। वहीं बालक के छठ पर्व करने की चर्चा भी पुरे क्षेत्र में हो रही है। साथ लोग बालक के इस कठीन पर करन के जजबे का भी लोहा मान रहे हैं।