Friday, April 4, 2025

ऑनलाइन काम दिलाने के नाम पर 12.77 लाख की ठगी

न्यूज स्केल संवाददाता
सरैयाहाट(दुमका)। साईबर अपराधी भी अब पैसे की ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। सरैयाहाट में एक व्यक्ति से टेलीग्राम एप के माध्यम से एक कथित कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम्स के जरिए लाखों के सपने दिखाकर करीब 12.77 लाख रुपए ठग लिए। ठगी के शिकार सरैयाहाट थाना क्षेत्र के महुरा गांव निवासी उदेश पूजहर ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि टेलीग्राम एप के माध्यम से किसी समीक्षा सिंहदे ने उससे संपर्क कर फोनिक्स मिल्स लिमिटेड कंपनी मुंबई के लिए ऑनलाइन वर्क करने का ऑफर दिया गया था। उसे बताया गया था कि उसे घर में रहकर ही कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करना होगा जिसके बाद उसने 900 रुपए देकर अपनी आईडी जेनरेट की। फिर उसे बताया गया कि कंपनी की तरफ से उसे मेंबल्स साईट्स पर फ्री ट्रायल वर्क कराया जाएगा। इसके बाद उसने कंपनी के कहने पर 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया। अगले दिन उसे कंपनी के द्वारा 23,800 रुपए वापस किए गए। जब उसे महज 800 रुपये के बदले 23 हजार वापस मिले तो वह कंपनी के झांसे में आ गया। और यहीं से उसकी बर्बादी को दौर शुरू हो गया। फिर उससे तीस हजार जमा करने को कहा गया। जब उसने यह रकम जमा की तो उसका आईडी 66,717 रुपए माइनस में चला गया। फिर उसने विभिन्न बैंक अकाउंट के माध्यम से कंपनी को जमा किया। लेकिन उसके बाद आईडी में 1.76 लाख रुपए माइनस दिखने लगी। फिर उसने साईबर फ्रोड के झांसे में आकर उक्त रकम को जमा कराया। लेकिन उसकी आईडी अलग अलग वजहों से लगातार माइनस में जाती रही और वह रकम जमा करता गया। इस प्रकार उसने करीब 10.93 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद साईबर अपराधी उससे कंपनी के सीनियर अधिकारी बनकर उससे बात की और उसे झांसे में लेकर अकाउंट अनहोल्ड कराने के नाम पर पुनः 1.99 लाख रुपए ऐंठ लिए। सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मामलें को लेकर सरैयाहाट थाना में भारतीय न्याय संहिता 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(1), 111, आईटी एक्ट 66(सी), 66(डी) और टेलीकॉम एक्ट 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। तकनीकी माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि कैसे और किसने ठगी की है। पुलिस जल्द ही मामलें का उद्भेदन करेगी।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores
<p>You cannot copy content of this page</p>