टंडवा(चतरा) बुधवार को एनटीपीसी द्वारा संचालित डीएवी स्कूल में नव नामांकित छात्रों व उनके अभिभावकों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मूल उद्देश्य बच्चों में सुदृढ़ भाषा, संस्कार और सद्चरित्र निर्माण की संकल्पना थी। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा वैदिक परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं अभिभावक विद्यालय के शैक्षणिक परंपरा और शिक्षण गुणवत्ता से रूबरू हुए। लोगों को संबोधित करते हुवे प्राचार्य पुष्प कुमार झा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को सिर्फ प्राप्त अंकों के आधार पर हीं मूल्यांकन नहीं बल्कि उनमें निहित भाषा व चारित्रिक गुणवत्ताओं से करें। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय प्रबंधन का सतत लक्ष्य अबोध बालकों को संस्कृति व संस्कारों के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करते हुवे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से संवारना है। देश को ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ आदर्श भारतीय संस्कारों से युक्त शैक्षणिक पद्धति की आवश्यकता है जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये पूरक शिक्षा और सद्चरित्र के भाव निहित हैं।कार्यक्रम की समाप्ति वैदिक स्वस्तिवाचन शांति पाठ से हुई। इस मौके पर अध्यापक संतोष कुमार मंडल, अदिति सिंह, दीपाली आचार्या, पीटीए शिक्षक सुनील कुमार चौरसिया समेत नामांकित स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद थे।