चतरा/इटखोरी। चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, इटखोरी के वरिष्ठ फोटोग्राफर सह पत्रकार अनुज पांडेय को झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल, झारखंड ने प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है। इनके मनोनयन के बाद इटखोरी प्रखंड व जिले के फोटोग्राफरों में खुसी व्याप्त है। इसी बाबत इटखोरी फोटोग्राफर संघ ने भद्रकाली मंदिर स्थित कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर श्री पांडेय को माता भद्रकाली को चढ़ाए चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं समारोह में वरिष्ठ फोटोग्राफर मो. साहबुदिन ने कहा कि जेपीएसी ने अनुज पांडेय को राज्य में स्थान देकर इटखोरी व चतरा के फोटोग्राफरों का मान बढ़ाया है। प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा श्री पांडेय पहले ऐसे सेंट्रल के पदाधिकारी है जिन्हें तीसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिससे हम काफी उत्साहित व गौरवान्वित हैं। हम फोटोग्राफरों को इनके पथ पर चलने की जरूरत है। बतादें श्री पांडेय चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन के सफल अध्यक्ष के रूप आज भी जाने जाते है। इनके कार्यों के वजह से आज चतरा जिला को राज्य में यहम पहचान मिली। सम्मान समारोह के बाद प्रखंड भर से पहुंचे फोटोग्राफरों ने माता भद्रकाली मंदिर के सामने 5 टीएच झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर लॉन्च किया। मौके पर राजू रजक, बृजेश प्रजापति, सोनू कुमार, आदित्य मालाकार, सुबोध कुमार पांडेय, संदीप कुमार रजक, आशीष कुमार, रवि क्रिएशन, सुजीत कुमार, पारस कुमार, उत्तम कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, रिशु कुमार, रवि कुमार एवं राहुल राणा समेत कई फोटोग्राफर उपस्थित थे।