Friday, April 4, 2025

समारोहपूर्वक मनाया गया “द वीजन पब्लिक स्कूल” का 22 वां स्थापना दिवस, विधायक, जिप सदस्य समेत कई गणमान्य हुए शामिल

इटखोरी (चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पिपराही स्थित “द वि जन पब्लिक स्कूल” में समारोहपूर्वक मनाया गया स्कूल का 22 वां स्थापना दिवस। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों ने किया अभिभावकों व अतिथियों को किया आकर्षित। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक उज्ज्वल दास, जिप सदस्य सरिता देवी, प्रमुख प्रिया कुमारी, मृत्युंजय सिंह, मुखिया रंजय भारती, मुखिया मलकपुर रीता देवी, पंसस पवन कुमार सिंह, सोनी कुमारी, स्कूल के संचालक सह प्रबंधक नीरज सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ हीं शंख ध्वनियों के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति से आए अतिथियों का मन मोहा। कार्यक्रम बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, शिक्षा का महत्व, बाल मजदूरी, तकनीकी के दुष्प्रभाव और बदलते दौर में बच्चों के परवरिश की चुनौतियां पर केंद्रित रहा। नन्हे मुनहे बच्चों की भी मंच पर मौजूदगी ने भी कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व अभिभावकों से खूब तालीया एवं खूब सराहना बटोरे। मुख्य अतिथि विधायक ने इस दौरान कहा कि वाकई इटखोरी जैसे जगह में इतना शानदार कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा दिखाएगा। यह दिखाता है कि विद्यालय बच्चों में कितनी नवीन चेतना जागृत करने की भरपूर कोशिश कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है आने वाले वक्त में यहां के बच्चे परिवार समाज देश में अपना नाम बेहद ऊंचा करेंगे। कार्यक्रम को शानदार बनाने में अनुष्का, मानसी, परी, अनिकेत, सौरभ, साक्षी, रितिका और विद्यालय के अन्य बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधक श्री सिन्हा ने अतिथियों व आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए सबको भरोसा दिलाया की जो संघर्ष व मेहनत पिछले 22 सालों से करते आ रहे हैं, हम रुकेंगे नहीं, थकेंगे नहीं, हमारा भरोसा रखिए एक रोज हमारा विद्यालय पूरे राज्य में अलग पहचान के साथ चमकेगा। कार्यक्रम में रामशंकर पासवान, भरत साव, रसिक शिरोमणि, सीताराम दांगी, अवशेष कुमार, प्रतिमा कुमारी, पीहू कुमारी, संतोष साव, मनोज साव, सुधीर सिंह, सीताराम सिंह आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores
<p>You cannot copy content of this page</p>