गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोड़ से प्रखंड प्रशासन द्वारा अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को मंगलवार सुबह जप्त किया। उक्त कार्रवाई अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में किया गया है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध अग्रेतर करवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू उठाव के साथ ढुलाई की गुप्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत सीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर ब्रह्मपुर मोड़ के समीप से एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया। दुसरी ओर इस कर्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। दुसरी ओर यह भी चर्चा जोरों पर है कि प्रखंड के दूर-दूर के नदियों से ट्रैक्टर जप्त किया जाता है परंतु मुख्यालय के आसपास के नदियों से धडल से बालू का उठाव किया जा रहा है। जिस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस तरह के कार्य से दीपक तले अंधेरा वली कहावत चरीतार्थ हो रही है।