गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के स्थित जपुआ निवासी महेश बिरहोर की 38 वर्षीय पत्नी मनीषा बिरहोरीन को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए शनिवार के हजारीबाग भेजा गया। मौके पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा समेत अन्य ने राशि से सहयोग कर इलाज के लिए भेजा। बताया गया कि मनीषा बिरहोरीन बीते गुरुवार की रात खाना खा कर सो गई और सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। जहां इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। इसी दौरान जपुआ समीप एंबुलेंस पहुंचते ही परिजनों ने वाहन को रोककर बिरहोरिन महिला को वाहन से उतार कर घर में रखा। इसके बाद महिला के पति महेश बिरहोर भागने लगा। सीओ व महादेव दांगी के अथक प्रयास से पुनः एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया। मालूम हो कि बिरहोर परिवारों को विलुप्त नहीं होने को लेकर कई प्रकार के योजनाएं संचालित किया। योजनाओं से लाभान्वित बिरहोर परिवारों के साथ सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ फोटो खींचा कर पोस्ट करने में मशगूल रहे। बाकी समय बिरहोर परिवार को सुध लेने वाला नहीं है। सरकार स्वास्थ्य विभाग भी बिरहोर परिवार के गांव सुध लेने नहीं पहुंचती है।