Thursday, October 31, 2024

उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की शासी समिति की हुई बैठक, श्रम मंत्री, विधायक, सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य सदस्य रहे मौजूद

 दिए कई सुझाव एवं सर्वसम्मति से पारित हुईं योजनाएं, ऑनलाइन सांसद हुए शामिल

चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की शासी समिति की बैठक मंगलवार को हुई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व में प्राप्त पत्रांक के आलोक में आपत्तियों के निराकरण हेतु, डीएमएफटी रूल के अंतर्गत प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति की स्तिथि एवं डीएमएफटी गाइडलाइन के अनुरूप पाये गए पारित व स्वीकृत प्रस्तावों को शासी परिषद की बैठक में अनुमोदन हेतु रखा गया। बैठक की शुरुआत उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत करते हुए किया। डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ने भी सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएमएफटी मद से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दिया एवं सभी सदस्यों से सहमति एवं सुझाव देने को कहा। साथ हीं पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अब तक किए गए अनुपालन की भी जानकारी दी। बैठक में पूर्व से संचालित परियोजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। वहीं अनुमोदन के लिए प्रस्तावित योजनाओं को एक-एक कर प्रस्तुत किया गया। साथ हीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर भी चर्चा करते हुए शासी परिषद् द्वारा सर्वसम्मति जिले के सभी 6 अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां टीबी वार्ड निर्मित है वहां आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करने, शेष सीएचसी में मॉडल चाइल्ड वार्ड निर्माण का विस्तार, अस्पतालों में शुद्ध पेयजल हेतु कुलिंग आरओ सिस्टम का अधिष्ठापन, गंभीर बिमारियों के ईलाज की व्वयस्था। सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल सिमरिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टंडवा, हंटरगंज एवं इटखोरी में ट्रामा सेंटर निर्माण, सदर अस्पताल के नए एवं पुराने परिसर में मॉडल ओटी निर्माण, टेलीमडिसिन व टेलेकॉन्सलटेंशन की व्यवस्था, स्वास्थ्य केन्द्रों की मरम्मति, सुदृढीकरण, उपकरण की व्यवस्था, सभी प्लस 2 मॉडल विद्यालयों में आवश्यक उपस्कर, उपकरण, पुस्तकों, सोलर सिस्टम व साइंस लैब आदि की व्यवस्था, विद्यालयों में आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, खेल मैदान का उन्नयन, सुदृढीकरण एवं स्टेडियम निर्माण, जिले के प्रतिभावान छात्रों के लिए सिविल सर्विस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु जिला स्तर पर अतिरिक्त बैच तथा सिमरिया अनुमण्डल मुख्यालय में कोचिंग की व्यवस्था, सभी प्रखण्डों में कंप्यूटर ट्रेनिंग कोचिंग की व्यवस्था, विद्यालयों में खेल सामग्री की व्यवस्था, सभी बीआरसी में सोलर एनर्जी सिस्टम का अधिष्ठापन, सभी मध्य, उच्च व प्लस 2 विद्यालय के छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड एवं संबंधित उपकरणों की व्यवस्था, मॉडल आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण हेतु भवनों का सुदृढ़ीकरण, मरम्मति, सिविल कार्य, बाला पेंटिंग कराया जाना, अल्पसंख्यक छात्रावास (बिण्ड मुहल्ला) चतरा का शेष मरम्मति कार्य, दिव्यांगों के लिए आवश्यक उपकरण की व्यवस्था, श्रमिकों को प्रशिक्षण के साथ किट की व्यवस्था, समुदायिक कौशल विकास-सह-प्रशिक्षक केन्द्र का निर्माण हेतु चयनित स्थलों का अनुमोदन, ग्रामीण सरकारी हाट-बाजार का उन्न्यन, पैक्स में 10 एमटी सोलर कोल्ड स्टोरेज निर्माण का प्रस्ताव परीत किया गया। बैठक में मंत्री, विधायक एवं प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, प्रदूषण समेत अन्य कई विषयों को लेकर सुझाव दिए गए। बैठक की कार्रवाई समाप्त करते हुए उपायुक्त ने सभी सदस्यों का बैठक में आने हेतु आभार व्यक्त किया। वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भेक्ता ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त के नेतृत्व में आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दिया। बैठक में मुख्य रूप से श्रम मंत्री के साथ सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर,डीएफओ उत्तरी, दक्षिणी समेत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी एवं सांसद सुनील सिंह ऑनलाइन माध्यम से शामिल थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page