अंचल कोर्ट में जमीन सम्बंधी आए तीन मामले

0
126

 

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अंचल कोर्ट का आयोजन सीओ जयशंकर पाठक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जमीन सम्बंधी तीन मामले आये। पहला मामला द्वारी गांव के मलीमा खातून बनाम यूनुस मियां का आया। जिसमें अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों के कागजात की जांच कर सुनवाई समाप्त किया। जबकि दूसरा मामला द्वारी गांव के ही जयराम यादव बनाम तेको महतो व तीसरा मामला मारंगी गांव के राम रोहन बैठा बनाम कमलेश रजक के बीच आया। जिसमें अंचलाधिकारी ने दोनों पक्षों के कागजात देख सुनवाई की और अगली तारीख दी। अंचल कोर्ट में कर्मियों के साथ संबंधित पक्षकार उपस्थित थे।