मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौरीया से दुब्बी भाया उपरौंध सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच मंगलवार को राज्य क्वालिटि मोनेटर चंद्रदेव के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान सड़क कटाई कर वाटर लेबल के अलावा, प्रीमिक्सिंग मटेरीयल की जांच की गई। ताकि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण संपन्न करवाया जा सके। सड़क निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करवाई जा रही है। सड़क निर्माण से चौरीया, बनहा, बेलखोरी के अलावा कई अन्य गांवों के लोग लाभांवित हो रहे हैं। इसके अलावे मयूरहंड से नरचाही नदी तक सड़क निर्माण की भी जांच की गई। जांच के दौरान कनिय अभियंता ग्रिंदर कुमार शर्मा के अलावा अन्य शामिल थे।