Thursday, October 31, 2024

श्रीकृष्ण विकास परिषद का 8 वां स्थापना वर्ष सह वार्षिक सम्मेलन में यादव महाजुटान होगा, अतिथियों को झारखंडी संस्कृति ढोल नगाड़े नृत्य के किया जाएगासाथ स्वागत

 

रांची। धुर्वा में श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखंड आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों की समीक्षा बैठक मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के नेतृत्व में संपन्न हुई। परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि बैठक में आगामी दिनांक 30 अप्रैल 23 को दिन के 10 बजे से धुर्वा YBN स्कूल सभागार में आयोजित श्रीकृष्ण विकास परिषद का 8 वां स्थापना वर्ष सह वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ली गई, तमाम लोगो से जिम्मेवारियों के विषय पर चर्चा किया गया, सभी लोगो ने आश्वस्त किया कि जवाबदेही अनुसार तैयारियां जोरों पर चल रही है। ज्ञातव्य है कि 30 अप्रैल 23 को YBN स्कूल धुर्वा में महासम्मेलन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए परिषद द्वारा विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सम्मानित 50 प्रमुख लोगो का समूह बनाकर आयोजन समिति का गठन किया गया है। यादव ने कहा कि देश प्रदेश से आमंत्रित सभी अतिथियों को झारखंडी संस्कृति के तहत ढोल नगाड़े नागपुरी नृत्य के साथ स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल के राजनीतिक सचिव पूनम यादव झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो सांसद गिरधारी यादव,सुखराम यादव,पूर्व सांसद साधु यादव,विधायक उमाशंकर अकेला, अमित यादव,सुदय यादव, झा0 बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष काजल यादव,यूपी के पूर्व मंत्री राजेश यादव, मोहित यादव,सागर यादव लोहिया एवं अनेक सामाजिक संगठन प्रबुद्ध नागरिक के अलावा कई डॉक्टर, प्रोफेसर सहित झारखंड के 24 जिलों से हजारों लोग शामिल होंगे । बैठक में सुरेश राय सुधीर गोप मैनेजर राय चंदेश्वर प्रसाद नंदन यादव सिंटू यादव रंजन यादव बबन यादव उमेश यादव सुनील यादव रामइकबाल चौधरी रामकुमार यादव कुंदन यादव ललन यादव विमल यादव विजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page