
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग के निर्देश पर मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी एमओ जेम्स पन्ना के अलावा डीलर व लाभुक शामिल हुए। एमओ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2016 व झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना 2021 से संबंधित डीलरों एवं लाभुकों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नमक, चीनी, हरा राशन कार्ड, दाल व सोना सोबरन धोती-साड़ी का वितरण सरकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं डीलरों को वैसे कार्डधारी को चिन्हित कर नाम देने को कहा गया, जो राशन उठाने योग्य नहीं हैं। साथ ही शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने, समय पर लाभुकों निर्धारित मात्रा में राशन देने का निर्देश दिया। उन्होंने अयोग्य कार्डधारियों को स्वतः कार्ड जिला में सरेंडर करने की बात कही, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान डीलर संघ अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने एमओ को डीलरों की परेशानियों से अवगत कराया। कहा कि प्रखंड क्षेत्र में दर्जनो डीलर ऐसे हैं जिनका प्रधानमन्त्री गरीब अन्न योजना की कमीशन अभी तक नहीं आया है। साथ ही निःशुल्क अनाज वितरण का भी कमीशन डीलरों को समय पर नहीं मिलता है। जिसके कारण डीलरों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो रही है। एमओ ने डीलरों की समस्याओं को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समस्याओं को समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर डीलर संघ के सदस्यों ने नव नियुक्त एमओ को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीताराम सिंह, श्माम सिंह, रामरक्षा सिंह, बाबुलाल दांगी, राम अधीन यादव, सत्येद्र सिंह के अलावा अन्य डीलर एवं लाभुक उपस्थित थे।